बौद्ध गुफा पोहाले पांडव लेणी,कोल्हापुर ,महाराष्ट्र
पोहाले पांडव लेणी गुफाएं बौद्ध पुरातात्विक स्थल है जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर से 8 किमी उत्तर पश्चिम में तालुका पन्हाला में स्थित है इन गुफाओं लेटराइट चट्टान में खुदी हुई है वहाँ दो मुख्य गुफाओं हैं जिस में से एक में चैत्य है दो चट्टानों को काटकर पानी का एक स्रोत भी है ,यह पर कुछ लोगो ने एक शिवलिंग रख दिया है जिस देख कर ही बताया जा सकता है की यहा बिलकुल नया है ,उस शिवलिंग के पीछे आसानी से बौद्ध चैत्य देखा जा सकता है ,जिस की पूजा कभी बौद्ध भिक्षु किया करते होगे जो हीनयान बौद्ध परंपरा का सबूत है इस के आलावा यहा ध्यान कक्ष भी मौजूद है और भी कई सबूत यहा आसानी से देखे जा सकते है जो यह बात साबित करते है यह एक बौद्ध गुफा है