Monday 20 February 2017

पोहाले  बौद्ध गुफाये  ,कोहलापुर ,महाराष्ट्र 

पोहाले  बौद्ध गुफाएं महाराष्ट्र के कोल्हापुर के नज़दीक है कोल्हापुर  शहर से  8 किमी उत्तर पश्चिम में ,इस के पास में पोहाले गाँव है से 3 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित हैं के पहाड़ी के तल के किनारे जिसे ज्योतिबा पहाड़ी के रूप में जाना जाता है और इस गुफा को स्थानीय लोग 'पांडवलेनी ' । 'लेनी' एक मराठी शब्द है जिसका अर्थ 'गुफा' है। यहां कुल 6 गुफा है वहाँ दो मुख्य गुफाओं हैं; उनमें से
एक स्कूल या सीखने का स्थान है  और अन्य चैत्य है वहाँ उपयोग में दो चट्टानों को काटकर पानी की टंकी है जो आब भी इस्तमाल की जाती है यहां पर एक  12 फीट ऊंची; शिवलिंग और नंदी भी है जिसे बाद के वर्षो में बनाया गया है 

No comments:

Post a Comment