Thursday, 14 May 2015

वाइल्ड गूज पैगोडा , शांक्सी प्रोविंस ,चीन
चीन के शांक्सी प्रोविंस के प्राचीन नगरी शियान में मौजूद है इस वृहद संरचना (वाइल्ड गूज पैगोडा) का निर्माण बौद्ध भिक्षु ह्वेन शांग के 17 साल के भारत के सफर को रेखांकित करने के लिए छठी शताब्दी में किया गया था तब यह पगोडा पांच मंजिला था पर बाद में इसे महारानी वू ज़िटियन के द्वारा 704 में फिर से बनाया गया था और इस में पांच नयी मंज़िल जोड़ी गयी थी पर बाद में 1556 में बड़े पैमाने पर भूकंप में यह तबाह हो गया था और इसे फिर से बनाया गया आज यहा सात मंज़िले है।

No comments:

Post a Comment