Friday, 3 July 2015

पुइनिंग बौद्ध मंदिर ,चेंगड़े शहर, हेबेई,चीन
17 वीं सदी के बाद ,मिंग राजवंश के आखिर के दौर में उत्तर पश्चिमी चीन (आधुनिक झिंजियांग) के द्ज़ुंगर लोगों इस क्षेत्र में अन्य खानाबदोश घोड़े पर सवार तीरअंदाज़ होकर आने वाले लोगो से गृह युद्ध में उलझे हुए थे ,बाद में सम्राट क्वायान लांग ने किंग राजवंश के खिलाफ होने वाले विद्रोह को दबाने केएक सेना को भेजा। सेना ने वह के विद्रोही राजा द्ज़ुंगर खान को कब्जे में ले लिया इस जीत के बाद जीत की खुशी और विशव शांति की कामना के लिए इस मंदिर को बनाया गया

No comments:

Post a Comment