Friday, 31 July 2015

थाउजेंड -बुद्धा  क्लिफ  ,शानदोंग जिला , चीन


63 मीटर लंबाई की एक चट्टान पर 210 से अधिक प्रतिमाओं और 43 शिलालेख बनाये गए है मूर्तियों के अधिकांश 618-684 दौरान खोदी गयी है। 
पहले बुद्ध की मूर्ति वर्ष 619 ईस्वी में शा दांग नाम के एक 70 वर्षीय भिक्षु ने चट्टान में नक़्क़ाशी कर बनायीं थी 25 साल के अंतराल के बाद, मिंग डे नामक एक अन्य पुराने भिक्षु ने दो और बौद्ध मूर्तियां उकेरी मिंग डी को लगा की उनका समय आ गया है इस लिए अतिरिक्त मूर्तियों की नक्काशी के लिए पैसे दान कर दिए हालांकि, वर्ष 657 ईस्वी में वह  जिंदा था और इसलिए उन्होंने और मुर्तिया  और शिलालेख खुदवाए

No comments:

Post a Comment