Monday 3 August 2015

लॉन्गमैन गुफा ,हेनान,,चीन
मध्य चीन के हेनान प्रांत में स्थित लॉन्गमैन गुफा वर्ष 2000 में यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व सांस्कृतिक धरोहर में से एक है। चीन की सर्वोच्च पत्थर पर की गई नक्काशी वाली इस लॉन्गमैन गुफा उत्तर से दक्षिण दिशा में करीब एक किलोमीटर लंबी है और इसमें 1300 गुफाएं, 50 पगौडा और 97000 से अधिक बुद्ध की प्रतिमाएं मौजूद हैं। यहां केवल पत्थर पर की गई नक्काशी वाला का ही संग्रहालय नहीं है, बल्कि इसे इतिहास और संस्कृति का विश्वकोश भी माना जाता है।


1 comment: