Sunday, 2 August 2015

गूॉकिंग  बौद्ध मंदिर,झेजियांग,चीन 


इस बौद्ध मंदिर को मूल रूप से सुई राजवंश के दौरान 598 ईस्वी में बनाया गया है,और किंग   सम्राट याँगचंग के शासनकाल के दौरान (1722-1735 ईस्वी) इस का जीर्णोद्धार कराया गया था। महायान बौद्ध धर्म के तिअनताई स्कूल का उदय यही से मन जाता है जो बाद में जापान और कोरिया में भी फैला।

No comments:

Post a Comment