Wednesday 6 January 2016

तलाजा बौद्ध गुफाएं,भावनगर,गुजरात
तलाजा बौद्ध गुफाएं,भावनगर,गुजरात में मौजूद बौद्ध गुफाएं है
यहा पर करीब 30 बौद्ध गुफाएं है जिस से करीब 15 पानी जमा करने के लिए हैं। यह गुफाएं 2 शताब्दी ई.पू. की है क्षत्रप राजाओ के काल की जिस में बौद्ध भिक्षु के रहने का स्थान है और और बोधिसत्व की कलाकृति भी उभरी हुई है इन गुफाओ की वास्तुकल भी अलग है जिसे ईभला मंडपा कहा जाता है जिसे में चार अष्टकोणीय खंभे के सहारे एक बड़ा सा हॉल है


No comments:

Post a Comment