Thursday 28 January 2016

पात्तुर बौद्ध गुफा अकोला महाराष्ट्र
पात्तुर बौद्ध गुफा अकोला जिले में सबसे पुराना पुरातात्विक अवशेष में से एक है और शहर के पश्चिम में पहाड़ी के चट्टानी के बीच मौजूद है। यह विहार है जो चौकोर खंबो के सहारे खड़ा है ( विहार बौद्ध भिक्षु के रहने का स्थान है जहा वंदना भी की जा सके ) और इस में एक वराण्डा भी है। इस के अंदर एक सन्देश लिखा है जिसे पढ़ा नहीं जा सका है इस के अलावा यहा कोई सन्देश नहीं है लेकीन एक मूर्ति है जो पलती मार के बैठी है जिस के बारे में कहा जाता है यह जैन सम्प्रदाय से है लेकीन यह बौद्ध धम्म से जुडी भी हो सकती है। इस के बारे में कुछ कहना असंभव है



No comments:

Post a Comment