Tuesday, 11 July 2017

केंचो  -जी बौद्ध मठ, कानागावा प्रीफेक्चर,जापान


केंचो  -जी बौद्ध मठ जापान के कानागावा प्रीफेक्चर में स्थित है,केंचो जी जापान में सबसे पुराना बौद्ध धम्म की ज़ेन शाखा का  प्रशिक्षण मठ है और कामकुरा पांच-पर्वत प्रणाली में सर्वोच्च रैंक रखती है। 
 पांच-पर्वत प्रणाली की शुरवात भारत में हुयी थी इस के अंदर मठ को किसी निर्जन स्थान पर बनाया जाता है भारत से ही यह चीन और जापान पंहुचा ।  यह मठ सम्राट गो-फुकुसा के आदेश पर बनाया गया था जिस का काम  1253 में पूरा किया गया था। 

No comments:

Post a Comment