Monday 12 October 2015

सेनानायके अरमाया स्तूप, पुत्तलम जिला ,श्रीलंका
सेनानायके अरमाया श्रीलंका के पुत्तलम जिले के मादामपे नाम के शहर में है ,यहा पर बुद्ध की 2500 वी जयंती के उपलक्ष्य में सम्बुद्ध जयंती स्तूप का निर्माण किया गया बुद्ध जयंती स्तूप ठोस ग्रेनाइट बना है और यह पूरी तरह मानव निर्मित है और इसे पूरा करने के लिए 10 साल लग गए है
यहा बुद्ध के बालो के अवशेष रखे है जिसे कहा जाता है बुद्ध ने ही दो भाइयों तपस्सु और भल्लुका को दिया था इस के अलावा इस स्तूप में में निहित अन्य पवित्र सामान है
स्वात घाटी के एक स्तूप से प्राप्त पवित्र बुद्ध के अवशेष
-
-धर्मा कालवन स्तूप गांधार से प्राप्त पवित्र बुद्ध के अवशेष
-एक सोने की थाली में लिपटे बुद्ध की चिता से प्राप्त पवित्र राख के अवशेष,
-सम्राट अशोक के शासनकाल के दौरान आयोजित तीसरी बौद्ध परिषद में भाग लेने वाले मज्झिमा और कन्तिपुरा नाम के दो बौद्ध भिक्षु के पवित्र अवशेष
-कनिष्क अवधि के मीर पुर खास बौद्ध स्तूप से प्राप्त कुछ पवित्र बुद्ध के अवशेष
-दो पवित्र डिबियो में रखे पवित अवशेष

No comments:

Post a Comment