Tuesday 1 December 2015

करूमाडीकुट्टन ,अलाप्पुझा शहर,केरल
वैसे तो केरल में बौद्ध धर्म से जुडी हुई इक्का- दुक्का जगह ही है ,उन में सब से प्रसिद्ध है यह जगह।
करूमाडीकुट्टन अलाप्पुझा शहर से 3 किमी की दूरी पर स्थित है। यह जगह भगवान बुद्ध की विशाल काले ग्रेनाइट की प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। जिसे यहा के स्थानीय लोग करूमाडीकुट्टन कहते है यह मूर्ति 9 वीं और 10 वीं सदी है जब बौद्ध धर्म अपने चरम पे था, भगवान बुद्ध की यह मूर्ति आधी टूटी हुई है , और इस के टूटे होने के पीछे कई कहानी प्रचलित है इस में से एक इस प्रकार है की ग्रामवासीयो से गुस्सा एक हाथी ने इस मूर्ति को गुस्से में तोड़ दिया था और दूसरी कहानी इस प्रकार है की मुगल साम्राज्य का कोई सम्राट भारत से बौद्ध धर्म को खत्म करना कहता था और इस लिए उस ने बुद्ध की इस मूर्ति के साथ बहुत सी मूर्ति तोड़ी और यह उस काल किस बची हुई कुछ मूर्तियों में से एक है।

No comments:

Post a Comment