थुल स्तूप ,सिंध पाकिस्तान
थुल पाकिस्तान के सिंध में सबसे पुराना गांवों में से एक है। जिस की एक महान ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है।यह स्तूप क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में स्थित है दादू जिले में जूही शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर यह गाँव मौजूद है। आज के समय में गाँव के लोग इस स्तूप की ईटे निकल के ले गए है और यह स्तूप बहुत बुरी हालत में है ऐसा कहा जाता है यह स्तूप महान बौद्ध राजा कनिष्क के समय का है जिस की राजधानी पेशावर थी ,बुद्ध की टेराकोटा की मूर्ति 02 अन्य मुर्तिया जो बुद्ध के जन्म के दृश्य को दर्शाती ती थी और कुछ सजावटी मिट्टी के बर्तनों यहा से मिले थे
No comments:
Post a Comment