Tuesday, 15 September 2015

सेला चैत्य अनुराधापुरा, श्रीलंका
सेला चैत्य अनुराधापुरा, श्रीलंका के प्राचीन पवित्र शहर में जेतवनरमाया के पश्चिम में 8 किलोमीटर दूर स्थित है।यह 1 शताब्दी ईसा पूर्व में शासन करने वाले राजा लज्जितिस्सा द्वारा निर्माण किया गया था।स्तूप के आधार का व्यास 37 ½ फीट है। ऐसा कहा जाता है सम्राट अशोक के पुत्र अरहंत महिंदा ने राजा से देवनम्पीया तिस्सा से यहा मुलाकात की और उन्हें बौद्ध धर्म स्वीकार करने के लिए मनाया था देवनम्पीया तिस्सा उस समय इस स्थान पर शिकार पर थे यह स्थान बाद में अरहंत महिंदा और 3,000 बौद्ध भिक्षु का निवास बन गया था । इस स्थान पर बहुत सी पवित्र स्थान और गुफाएं मिली है जहा कभी बौद्ध भिक्षु रहे होगे ,

No comments:

Post a Comment