Tuesday, 15 September 2015


इसुरुमुनिया विहार, ,अनुराधपुरम ,श्रीलंका
इसुरुमुनिया तिसावेवा (तीसा टैंक) के पास मौजूद एक विहार है। यह बौद्ध विहार राजा देवनम्पीया तिस्सा द्वारा बनाया गया था जिन्होंने प्राचीन श्रीलंका की राजधानी अनुराधापुरा में शासन किया था । यह विहार एक गुफा से जुड़ा हुआ है जो चट्टान से ढ़की हुई है उस के ऊपर एक छोटा स्तूप बनाया गया है। यह साफ़ देखा जा सकता है स्तूप के ऊपर किया गया निर्माण का काम वर्तमान काल का है। और इस के पास एक चट्टान पर कुछ नक्काशी की गयी है।

No comments:

Post a Comment