बन्दरबान बुद्ध धातु जड़ी ,बांग्लादेश
बुद्ध धातु जड़ी बंगलादेश के बन्दरबान शहर के बालाघाट कस्बा के करीब स्थित है। यह बौद्ध विहार सन् 2000 में बनाया गया है। यहा भगवन बुद्ध के अवशेष रखे है जिसे म्यांमार (बर्मा)द्वारा यहा दिया गया है। यह बांग्लादेश में सबसे बड़ा थेरवाद बौद्ध मंदिर है और यहा बांग्लादेश की दूसरी सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा है। बन्दरबान में बौद्धों की एक बड़ी जातीय आबादी है। बौद्ध बांग्लादेश की आबादी का 0.7% है,सबसे ज्यादा बौद्ध दक्षिण-पूर्वी जिले चटगांव और चटगांव के पहाड़ी इलाके में रहते है और मुस्लिम और हिन्दुओ के बाद बांग्लादेश में किसी धर्म की तीसरी बड़ी आबादी है।
No comments:
Post a Comment