Sunday 29 November 2015


काहू -जो -दारो ,मीरपुर खास,सिंध प्रांत,पाकिस्तान
काहू -जो -दारो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मिला एक बौद्ध स्तूप है जो मीरपुर खास नामक जगह के पास है ,ऐसा कहा जाता है की इसे सम्राट अशोक ने बनाया था सन 232 के आस पास बनवाया था क्यों की कहा जाता है की महात्मा बुद्ध यहा आये थे और यहा के स्तुपो में उनके पवित अवशेष भी मिले है,इसे सन 1889 में रेलवे लाइन बिछते हुए खोजा गया था यह प्राचीन स्थल 30 एकड़ में फैला हुआ है आज इस जगह के हालत बहुत ज्यादा ख़राब है ,लोग इस पर कब्ज़ा कर रहे है और इस जगह की ईटे घर बनाने के लिए ले जा रहे है अब कुछ सपाट मैदान ही बचा है।

No comments:

Post a Comment