औरंगाबाद यूनिवर्सिटी गुफाएँ (बुद्ध गुफाएं ),औरंगाबाद जिला ,महाराष्ट्र
औरंगाबाद यूनिवर्सिटी गुफाएँ वैसे तो बहुत खूबसूरत है लेकीन यह अपने पास की मौजूद अजंता-एलोरा गुफाएं जितनी मश्हूर नही है और शायद इतिहास का एक भुला अध्याय बन गयी है जिस के बारे में बहुत कम लोग जानते है। सिह्यचल पर्वतमाला में मौजूद इन गुफाओं की जितनी तारीफ की जाये शायद ही कम है।
औरंगाबाद गुफाएँ बारह कृत्रिम गुफाएँ बौद्ध गुफाएँ है जिन्हे औरंगाबाद यूनिवर्सिटी गुफाएँ के नाम से भी जाना जाता है। यह औरंगबाद के मश्हूर बीबी का मकबरा से उत्तर में लगभग 2 किमी दूर है औरंगाबाद गुफाएं 6 और 7 वीं शताब्दी के दौरान अपेक्षाकृत नरम बेसाल्ट चट्टान को खोद के बनाई गयी है औरंगाबाद गुफाओं की मूर्तिकला नक्काशियों भारतीय शास्त्रीय कला के सर्वोच्च उपलब्धियों में से एक हैं और इस की तुलना अजंता की गुफाओं की चित्रकला से की जा सकती है
No comments:
Post a Comment