Sunday 29 November 2015

अमलुकदरा स्तूप, स्वात घाटी ,पाकिस्तान 

अमलुकदरा का स्तूप, पाकिस्तान की स्वात घाटी की अमलुकदरा की सुंदर छोटी सी घाटी में नवगई गांव के उत्तर पर 2 किलोमीटर के बारे में स्थित है,यहा पहुँचने के लिए बुनैर की तरफ जाने वाली रोड पर गांव के सहारे 1 किमी चलने की आवशकता है।

यह स्तूप कुषाण कल का है और इस के आस पास मठ के खंडहर, स्तूप और विविध अवशेष अभी भी देखा जा सकता है,जिस अवैध तरीके से खोदा जा रहा है ,ताकि इसे बीच के पैसे कमाए जा सके , इस जगह की 1938 में बारगैर और राइट द्वारा जांच की गई थी जिस में गांधार काल की मूर्तियां मिली थी ,इस के बाद इस जगह की जांच नहीं हो पायी है ,न ही पाकिस्तान सरकार की इस की जांच करने में कोई दिलचस्पी है इस के अलावा यहा कुषाण से तुर्क शाही साम्राज्य के सिक्के मिले है जो 2 से 7 वीं शताब्दी के बीच के है

No comments:

Post a Comment