Monday 2 November 2015


सोमावाठिया चैत्य ,पोलोन्नरु ,श्रीलंका
सोमावाठिया चैत्य श्रीलंका, के प्राचीन पोलोन्नरु शहर में है। सोमावाठिया चैत्य सोमावाठिया राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित है,महावेली नदी के बाएं किनारे पर,और ऐसा कहा जाता है की इसे दुतुगेमूनु के काल में बुद्ध के दांत के अवशेष रखने के लिए बनाया गया था और इस चैत्य का नाम राजकुमारी सोमावाठिया के नाम पर रखा गया था जो दुतुगेमूनु की पुत्री थी।

No comments:

Post a Comment