Saturday, 4 April 2015

गन्धोला बौद्ध मठ हिमाचल प्रदेश
गन्धोला बौद्ध मठ हिमाचल के मनाली रोड पर केलांग के लाहौल से 18 किलोमीटर पूर्व पड़ता है। यह चंद्रा और भागा नदियों के पवित्र संगम पर तुपचिलिंग गांव के ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है इसे 8 वीं सदी में बौद्ध गुरु रिनपोछे द्वारा बनाया गया था पर शायद यह मठ उस से पहले का है। शायद पहली सदी के आस -पास की क्यों की1857 में ब्रिटिश मेजर हे ने यहा पर पहली सदी का तांबे से बना कटोरा मिला था यो यहा उस समय बौद्ध भिक्षु के मौजूद होने का प्रमाण देता है.

No comments:

Post a Comment