ला - लुंग बौद्ध मठ, हिमाचल प्रदेश
इस मठ लालुन गांव में लगभग 3658 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है,जो प्रसिद्ध धनकर बौद्ध मठ से 2घंटे की दूरी पर है यहाँ के लोग ऐसा बताते है की रिनचेन ज़ैंगपो ने इस बौद्ध को बनवाया था जो एक महान बौद्ध आचार्य थे ,और यह भी बताया जाता है यह बौद्ध मठ रातोरात बन के तैयार हो गया था ,जब आचार्य रिनचेन ज़ैंगपो ने यहा एक पेड लगाया था,जिसे आज भी इस बौद्ध मठ में देखा जा सकता है ,यह हिमाचल में मौजूद सबसे पुराने बौद्ध मठो में से एक है।
No comments:
Post a Comment