Saturday, 11 April 2015

शांति स्तूप, लेह
लेह के चंग्स्पा के कृषि उपनगर के ऊपर, लेह से 5 किलोमीटर की दूरी पर, लेह पैलेस के पास स्थित, शांति मठ सबसे अलग किस्म का मठ है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, इसका निर्माण 1983 में परमपावन दलाई लामा के आदेश पर शांति संप्रदाय के जापानी बौद्धों ने कराया था। दलाई लामा ने आदेश देते हुए कहा था कि ऐसा करने से भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को जन साधारण तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है। इस स्तूप का निर्माण 1991 में पूरा हुआ और इसका उद्घाटन 14 वें दलाई लामा तेनजिंग ग्यात्सो ने किया था। इस स्थान तक जीप माध्यम से पहुँचा जा सकता है और टैक्सियों के। सफेद रंग के पत्थर से निर्मित यह मठ अत्यंत मोहक है तथा रंग-बिरंगी कलाकृतियों व संदेशों से ओतप्रोत, शांति, सद्भाव और मित्रता की शिक्षा देता है।

No comments:

Post a Comment