Thursday 16 April 2015

अलची मोनेस्ट्री लद्दाख 
सिंधु नदी के ठीक किनारे पर स्थित यह मोनेस्ट्री लद्दाख में सबसे पुरानी और सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस मठ की दीवारो पर लघु आकर की भगवान बुद्ध की हज़ारो पैन्टिन्ग बानी है ,अब यह एक सक्रिय धार्मिक केंद्र नहीं है, और इस मठ की देखरेख लिकिर मठ से भिक्षुओं द्वारा की जाती है ।

No comments:

Post a Comment