अलची मोनेस्ट्री लद्दाख
सिंधु नदी के ठीक किनारे पर स्थित यह मोनेस्ट्री लद्दाख में सबसे पुरानी और सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस मठ की दीवारो पर लघु आकर की भगवान बुद्ध की हज़ारो पैन्टिन्ग बानी है ,अब यह एक सक्रिय धार्मिक केंद्र नहीं है, और इस मठ की देखरेख लिकिर मठ से भिक्षुओं द्वारा की जाती है ।
No comments:
Post a Comment