Thursday 25 June 2015

गुआंग्जी बौद्ध मंदिर (बीजिंग ) ,चीन
गुआंग्जी बौद्ध मंदिर बीजिंग में मौजूद प्रतिष्ठित बौद्ध मंदिरो में एक है और यह भी चीन के बौद्ध संघ का मुख्यालय भी है।गुआंग्जी बौद्ध मंदिर को मूल रूप से जिन राजवंश (1115-1234) में बनाया गया है और अन्य राजवंशों ने लगातार इस मंदिर में काम करवाया है परन्तु ,वर्तमान मंदिर मिंग राजवंश (1368-1644) के दौरान पूरा किया गया। यह मदिर 5.766 एकड़ के एक क्षेत्र में फैला है। यहाँ मिंग राजवंश और सांग राजवंश के समय के 100,000 से अधिक बौद्ध शास्त्रों का संग्रह है जो 20 अलग अलग भाषाओं में है।

No comments:

Post a Comment