Sunday, 28 June 2015

योंन्गहे बौद्ध   मंदिर (बीजिंग ) ,चीन


योंन्गहे बौद्ध   मंदिर जिस का मतलब होता है लामा का मंदिर चीन की राजधानी बीजिंग में मौजूद है 


योंन्गहे बौद्ध   मंदिर पर निर्माण कार्य किंग राजवंश के दौरान 1694 में शुरू किया था।। यह मूल रूप से किंग राजवंश के अदालत के  किन्नरों का  आधिकारिक निवास था ।यह  राजकुमार योंग (यिन जेन), जो सम्राट  कांग्क्सी के पुत्र थे का दारबार बना ,जो बाद में राजा बनाने वाले थे ,जब उन्होंने 1722 में सम्राट का पद ग्रहण किया इमारत के आधे हिस्से को तिब्बती बौद्ध धर्म के भिक्षुओं के लिए एक मठ में परिवर्तित कर दिया गया। अन्य आधा एक शाही महल बना रहा और जब सम्राट की मृत्य हुए तब उनके ताबूत को यहा रखा गया और उनके उत्तराधिकारी ने इस मंदिर में कुछ काम कराया। 

No comments:

Post a Comment