बिग बेल टेम्पल , बीजिंग ,चीन
बिग बेल टेम्पल जिसे जुएशेंग सी बौद्ध मंदिर के नाम से भी जाना जाता है चीन की राजधानी बीजिंग में मौजूद है और इसे किंग राजवंश के सम्राट यॉन्गज़्हेंग के शासनकाल के दौरान 1733 में बनाया गया था। इस मदिर का नाम यह मौजूद बड़ी घण्टे के कारण पड़ा था जिसे मिंग राजवंश के राजा योंगले ने बनवाया था और उस के नाम पर इस घण्टे का नाम "योंगले " रखा गया था।
चीनी विज्ञान अकादमी द्वारा किये गए एक परीक्षण के अनुसार, "योंगले " नाम के इस घण्टे की ध्वनि 120 डेसीबल तक पहुचती है और रात के अंधरे में 50 किलोमीटर की दूरी तक सुनी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment