Wednesday 24 June 2015



फ़ायुआन बौद्ध मंदिर ,बीजिंग ,चीन
फ़ायुआन बौद्ध मंदिर बीजिंग में मौजूद प्रतिष्ठित बौद्ध मंदिरो में एक है। यह मंदिर प्रथम बार तांग राजवंश के दौरान 645 में सम्राट ली शिमिन ने बनवाया था और बाद में मिंग राजवंश के ज़्हेंगटोंग अवधि (1436-1449) में इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया । यह मंदिर 6,700 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ हैं। इस मंदिर में चीन के सांस्कृतिक अवशेष की एक बड़ी संख्या में मौजूदगी है जो मिंग और किंग के राजवंशों से जुड़े हुए है ,जिस में प्राचीन कांसे की मूर्तियां, पत्थर के शेर सहित,वैरोचन मुद्रा में बैठी बुद्ध की सोने का पानी चढ़ी प्रतिमा है। इस के अलावा यहा पर मिंग और किंग के राजवंशों से प्राप्त बौद्ध ग्रंथों की बड़ी संख्या भी मौजूद है।

No comments:

Post a Comment