Tuesday, 16 June 2015

तिअननिंग पगोडा ,बीजिंग चीन
तिअननिंग पगोडा 1120 के आसपास लियाओ राजवंश दवरा बीजिंग में बनाया गया था। यह पैगोडा तेरह मंज़िल का है और ईंट और पत्थर से बना हुआ है इस की उचाई 57.8 मीटर है यह पैगोडा इस के बनाने के समय से ठीक वैसा ही रहा पर 1976 में आये एक भूकम्प में इसे कुछ नुकसान हुआ और इस की मरम्मत करनी पड़ी थी.
पगोडा शब्द का प्रयोग नेपाल, भारत, वर्मा, इंडोनेशिया, थाइलैंड, चीन, जापान एवं अन्य पूर्वीय देशों में भगवान् बुद्ध के और बौद्ध भिक्षु के अवशेषों पर निर्मित स्तंभाकृति मंदिरों के लिये किया जाता है। इन्हें स्तूप भी कहते हैं

No comments:

Post a Comment