द बुद्ध पार्क (तथागत तसल) सिक्किम (भारत )
यह जो पार्क है उस का कुल क्षेत्रफल 23 एकड़ है और बुद्ध की मूर्ति की 137.2 फ़ीट है .भगवान बुद्ध की प्रतिमा के चेहरे3.5 किलो शुद्ध सोने से ढंका गया है। इस पार्क की कुल कीमत 39.20 करोड़ रूपये आई है जिसे आसियान देशों देशो की मदद से पूरा किया गया है।इस पार्क का काम 2006 में पूरा किया गया है। यह भारत में मौजूद बड़ी बुद्ध की मूर्तियों में एक है
No comments:
Post a Comment