संघोल पंजाब
संघोल पंजाब, के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित एक गांव है जो चंडीगढ़ से 40किलोमीटर दूर है और लुधियाना से 10किलोमीटर दूर है
जहां 1 शताब्दी का बौद्ध स्तूप है और एक महत्वपूर्ण बौद्ध शिक्षक के अस्थि अवशेष और बौद्ध मठ भी प्राप्त हुए है मुख्य स्तूप के आजू- बाजु मन्नत स्तूप पाये गए
बौद्ध स्तूप,की खुदाई 1968 में की गई थी यहा से 69 खंभे, 35 पार सलाखों जो 117 सुंदर नक्काशीदार पत्थर आदि प्राप्त हुए जो कुषाण साम्राज्य के समय के है
इसके अलावा यह एक प्रसिद्ध हड़प्पा सभ्यता से जुडी जगह भी है
No comments:
Post a Comment