Friday 6 March 2015

"फुगताल बौद्ध मठ"

जम्मू कश्मीर के लद्दाख जिले के दक्षिण पूर्व के जांसकर क्षेत्र मे सबसे अलग बौद्ध मठ हे "फुगताल बौद्ध मठ" मिट्टी और लकड़ी के मिश्रण से निर्मित ये मंदिर बहुत ही आकर्षक और अनोखे हैं, जो की प्रकृतिक गुफा के द्वार से पर बने हैं। और यह गुफा एक पहाड़ पर बिलकुल सीधी खड़ी हुई है। दूर से देखने पर ये मधुमक्खी के छत्ते की तरह दिखाई देता हैं।
फुगताल गोम्पा नामक यह मंदिर 12वीं सदी मे 'गेंगसेम शेराप सांपो' ने स्थापित किया जो की टी सॉन्गखापा के शिष्य थे।

No comments:

Post a Comment