कोल्वी, विनायगा, हत्यागौड़ बौद्ध गुफाएं, झालावाड़ ,राजस्थान
झालावाड़ ,राजस्थान का एक जिला है यह बुद्ध धर्म से जुडी कुछ गुफाएं है -कोल्वी, विनायगा, हत्यागौड़गुफाएं जो सम्राट अशोक के समय की है
झालावाड़ जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर बोद्ध कालीन गुफाएं स्थित हैं। यहां कोल्वी, विनायगा, हत्यागौड़ में गुफाओं का निर्माण पहाड़ी की च-ट्टानों को काटकर किया हुआ है। इनमें चैत्य, स्तूप, विहार और मंदिर स्थित हैं। इन गुफाओं को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटकों की खासी आवक रहती है,
इस के आलावा झालावाड़ एक दर्शनीय स्थल भी है जहा ,झालावाड़ का किला ,“सूर्य मन्दिर झालरापाटन और बहुत सी दर्शनीय जगह है
No comments:
Post a Comment