सम्राट अशोक का सन्नति, कर्नाटक का शिलालेख
सन्नति कर्नाटक के गुलबर्गा जिले के चितापुर तालुका में एक छोटा सा गाँव है जो भीमा नदी के तट पर मौजूद है । यहा चंद्रलांबा मदिर की छत गिर जाने के कारण सम्राट अशोक का एक शिलालेख मिला है। वैसे यह जगह सम्राट अशोक के शिलालेख के अलावा चन्द्रला परमेश्वरी मदिर के लिए भी प्रसिद्ध है जिसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सन 1986में खोज था।
No comments:
Post a Comment