Thursday 19 March 2015

फोडोंग मोनेस्ट्री, सिक्किम ,भारत
फोडोंग मोनेस्ट्री सिक्किम में मौजूद एक बौद्ध मठ है। यह सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका मौजूदा स्वरुप 18 वीं सदी में बनाया गया था,पर यह उस से पुरानी मोनास्ट्री है। सिक्किम के राजा ने जब 9 करमापा को सिक्किम में आमंत्रित किया तब उन्होंने तीन मोनास्ट्री की नीव राखी जो थी :रूमटेक, तिब्बती बौद्ध धर्म के काँग्यू .संप्रदाय का सबसे महत्वपूर्ण मठ, फोडोंग मोनेस्ट्री और रालेंग मोनास्ट्री

No comments:

Post a Comment