Thursday, 5 March 2015

बवी कोण्डा बौद्ध परिसर, आन्ध्र प्रदेश
बवी कोण्डा विशाखापट्टनम शहर से 15 किमी दूर स्थित है इस बौद्ध परिसर में बौद्ध परंपरा के हिनायान , महायान ,वज्रयान समुदाय का ,16महास्तूप मन्नत स्तूप ,एक बड़ा विहार ,चट्टानों को काटकर बनायीं गुफा,एक पत्थर के खंबों पर खड़ा समारोह हॉल जो आयताकार है पाये गए है।
यहा एक बर्तन में संग्रहित हड्डी का एक टुकड़ा पाया गया है जो बुद्ध का मना जा रहा है।
इस के पास और बुद्ध परिसर जैसेपवुरल्लाकोण्डा,थोटलकोण्डा,बोज्जन्नकोंडा,लिंगलाकोण्डा,संकरम् भी पाये गए है।

No comments:

Post a Comment