Thursday 5 March 2015

असंध स्तूप , हरियाणा
असंध, करनाल से 50 किलोमीटर दूर मौजूद है ,यहाँ महान बौद्ध सम्राज्य कुषाण काल के दौरान बनाया गया 2000 साल पुराना बौद्ध स्तूप मौजूद है।जो बहुत ही बुरे हाल में है।
स्थानीय लोगो इस" जरासन्ध का टीला " कह कर बुलाते है जरासंध महाभारत कालीन मगध राज्य का नरेश था जिस ने महाभारत में पांडवों के विरुद्ध युद्ध में भाग लिया था। परंतु यह सिद्ध हो चूका है यह स्तूप है।
स्थानीय लोगो का कहना है की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसे संरक्षित स्मारक का दर्जा दिया हुआ है ,पर राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दिया

No comments:

Post a Comment