बौद्ध स्थल पनगुँरिया गाँव और तालपुरा गाँव ,मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के गाँव पनगुँरिया और तालपुरा में सम्राट अशोक के शिलालेख और कुछ स्तूप पाये गए है।
यह स्थान बुधनी -रेहटी रोड से 500मीटर दूर सीहोर जिले में है और मध्य प्रदेश के राजधानी से काफी पास है।
पनगुँरिया गाँव
यहा पर सारू -मारू-की -कोठड़ी के पास सम्राट अशोक के दो शिलालेख मिले है यह कुछ छोटे स्तूप जो 2 से 16 मीटर व्यास के है और एक बड़ा स्तूप के अवशेष है जो 76मीटर व्यास का है। जिस के चारों और परिक्रमा पथ भी पाया गया है
तालपुरा गाँव
यह से कुछ दूर पूर्व दिशा में दो एक दूसरे से जुड़े स्तूप मिले है जो अच्छी अवस्था मे है यह पर सम्राट अशोक का एक और शिलालेख मिला है।
इस वक़्त यह स्थान देख रेख के आभाव में नष्ट हो रहा है। जैसे की देश में मौजूद अनेक बौद्ध स्थलों का हाल है।
No comments:
Post a Comment