Thursday 19 March 2015

टिसुक ला खंग मोनास्ट्री सिक्किम ,भारत
यहां बौद्ध धर्म से संबंधित प्राचीन ग्रंथों का सुंदर संग्रह है। यहां का भवन भी काफी सुंदर है। इस भवन की दीवारों पर बुद्ध तथा संबंधित अन्‍य महत्‍वपूर्ण घटनाओं का प्रशंसनीय चित्र है। यह भवन आम लोगों और पर्यटकों के लिए ‘लोसार पर्व’ के दौरान खोला जाता है। लोसार एक प्रमुख नृत्‍य त्‍योहार है।

No comments:

Post a Comment