Monday 23 March 2015

हारवन बौद्ध स्तूप ,श्रीनगर, कश्मीर

यह जगह श्रीनगर से 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में मौजूद है 

इस विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्थल की खोज सर अर्ल स्टेन ने की थी। यहां चौथी शताब्दी में तीसरा बौद्ध सम्मेलन आयोजित हुआ था यह स्तूप कुषाण काल का है । नब्बे कनाल में फैले इस बौद्ध स्थल को संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है और इसकी देखरेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कर रहा है। इस जगह की खुदाई के दौरान यहां बौद्ध स्तूप, उस जमाने के घर जिन पर चित्रकारी कश्मीर में उस समय की कलाकारी को बयान करती है, बरामद हुए थे। इस स्थल के मिले कुछ अवशेष एएसआई ने म्यूजियम में रखे हैं, तो कुछ विश्व के अन्य म्यूजियम में संरक्षित हैं

No comments:

Post a Comment