(तेलंगाना)
धूलिकट्टा करीमनगर जिले के पेड्डापल्ली तालुका के एलिगेडु मंडल में एक गांव है यह सातवाहन काल का प्रमुख बौद्ध केंद्र था और अब एक प्रमुख बौद्ध स्थल है जहा सातवाहन काल के बौद्ध स्तुपो के अवशेष मौजूद है धूलिकट्टा का उल्लेख मेगस्थनीस की किताब "इंडिका" में भी मिलता है जहाँ धूलिकट्टा को उस समय देश में मौजूद दीवारो से रक्षित 30 शहरों में था यहा एक टीले पर एक बौद्ध स्तूप और विहार पाया गया गया है जो दूसरी सदी का है धूलिकट्टा में तीन दिन के सातवाहन त्योहार का आयोजन जनवरी में किया जाता है यह यहाँ जाने का उचित समय है इसके अलावा यहां हलकी ईंटों से बनाया गया है एक दरवाजा ,छत्र ,बुद्धा पड़ा आदि सामान मिला है
इस स्तूप को कुछ लोग खजाना खोज ने के लिए नुक्सान भी पंहुचा रहे है।
No comments:
Post a Comment