कनगनहल्ली (बौद्ध स्तूप खंडहर ) ,कर्नाटक
कनगनहल्ली, जो एक पुराने बौद्ध महास्तूप के लिए प्रसिद्ध एक महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल है। भारत के कर्नाटक राज्य के चित्तापुर तालुका के गुलबर्ग जिले में स्थित है। कनगनहल्ली, भीमा नदी के बाएं किनारे पर है। सन्नति,इस से दूसरी सबसे पास जगह है जो केवल 3 किलोमीटर दूर है।
कनगनहल्ली के स्तूप 1 शताब्दी ई.पू.से 3 शताब्दी ईस्वी पुराने हैं। हामा चैत्य 'शिलालेख के अनुसार कनगनहल्ली के स्तुपो का निर्माण 1 शताब्दी ई.पू में किया गया था और यह 3-4 शताब्दी ईस्वी तक मौजूद रहे। इन स्तुपो की सबसे ख़ास बात यह थी की यह स्तूप अमरावती कला विद्यालय की खूबसूरत नक्काशी से सजाये गए थे और यह दक्षिण भारत में के सबसे खूबसूरत स्तुपो में गिने जाते थे।अब यह कुछ खास मौजूद नहीं है,
No comments:
Post a Comment