Monday 23 March 2015

तकत्सांग मठ (बाघ का मांद),,, तवांग,अरुणाचल प्रदेश ,भारत

तवांग शहर से करीब 45 किमी दूर स्थित तकत्सांग मठ के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण 8वीं शताब्दी में किया गया था। यह मठ एक छोटी सी पहाड़ी के एक टीले पर स्थित है और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। यहां आने वाले पर्यटकों के पास एक विकल्प यह भी रहता है कि वे उस स्थान की तीर्थयात्र भी कर सकते हैं, जहां गुरू पद्मासंभव ने तपस्या की थी। यहां का शांत और निर्मल माहौल मन को सुकून पहुंचाने वाला होता है

No comments:

Post a Comment