Saturday 28 March 2015

परिहासपुर ( उल्लास का नगर),बारामूला, कश्मीर
आजकल के शादीपुर के पास ही परिहासपुर नगर था। परिहासपुर श्रीनगर से 26 किलोमीटर की दूरी पर बारामूला के पास स्थित है इसका मतलब होता है परिहासपुर ( उल्लास का नगर)। ललितादित्य कर्कोटक वंश के राजा जिन का शासन 695 ईस्वी और 731 ईस्वी के बीच था ,उसने इस नगर को बसाया था।यहा कई मंदिर और बौद्ध विहार, चैत्य और स्तूप पाये गए है
यहा की सबसे आमूल्य कृति थी मुक्तेश्वर शिव मंदिर की मुख्य प्रतिमा 84000 तोले स्वर्ण से निर्मित थी। यहाँ का प्रमुतम मंदिर विष्णु जी को समर्पित था।

No comments:

Post a Comment