Thursday 5 March 2015

घण्टासाला, आन्ध्र प्रदेश
घण्टासाला, शहर आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में मौजूद है। 

घण्टासाला, शहर बुद्ध धर्म से जुडी मूर्तियों और अन्य सामान बनाने में महत्वपूर्ण केंद्र था। एलेग्जेंडर रेआ ने यहाँ उत्खनन का काम किया और चूना पत्थर से बने कॉलम और स्तंभ पर खड़े समारोह हॉल और बौद्ध मठ और प्रतिष्ठानों को खोजा। जो स्तूप यहा पाया गया है वह 112 मीटर चौड़ा है और 23 मीटर उँचा है

No comments:

Post a Comment