Thursday, 19 March 2015

पेमायनस्ती मोनेस्ट्री, सिक्किम ,भारत
पेमायनस्ती मठ सिक्किम राज्य के गंगटोक के पश्‍िचम में स्थित पेलिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित है। ग्‍यालसिंग से इसकी दूरी 6 किलोमीटर पड़ती है। यह सिक्किम का सबसे महत्‍वपूर्ण और प्रतिष्‍िठत बौद्ध मठ हैइसे 1705 में बनाया गया है और लामा ल्हत्सन् चेम्पो द्वारा स्थापित किया गया है, यह सिक्किम का सबसे पुराना और प्रमुख मठों में से एक है मठ तिब्बत में बौद्ध धर्म के न्यिन्गमा आदेश का पालन करता है और न्यिन्गमा बौद्ध धर्म मानाने वाले सभी दूसरे मठों को नियंत्रित करता है।इस मठ के भिक्षुओं सामान्य रूप से सिक्किम भूटिया लोगो (एक सिक्किम के आस -पास पाया जाने वाला समुदाय ) में से चुना जाता है।यह मठ तिब्बती समुदाय के "शुद्ध भिक्षुओं" के लिए बनाया गया था जो( कुंवारा और किसी भी शारीरिक विकृति के बिना हो ) जिन्हे "ता- तशांग" कहा जाता है और इन्हे चुनने के लिए एक विशेष प्रक्रिया का पालन होता है और केवल यह बौद्ध मठ के लामा अपने नाम के साथ "ता- तशांग" शब्द का इस्तेमाल कर सकते है।
पेमायनस्‍ती मठ का विशेष आकर्षण यहां लगने वाला बौद्ध मेला है। यहां हर वर्ष फरवरी महीने में यह मेला लगता है।पेमायनस्ती मठ में पचास बिस्‍तरों का एक विश्राम गृह भी है, जहाँ पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिलती है

No comments:

Post a Comment